Delhi Covid Vaccination: दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान में आई तेजी, सत्येंद्र जैन ने केंद्र को लेकर कही ये बात

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में 83 हजार से अधिक लाभार्थियों ने कोविड-19 का टीका (Corona Vaccine) लगवाया। दिल्ली में आज इस साल के एक दिन में संक्रमण (Positive Rate) के अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आये है। जिनकी संख्या 7,437 रही। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शाम छह बजे तक कम से कम 83,437 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इनमें से 72,267 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी और 11,170 को दूसरी खुराक लगाई गयी।
कोरोना से लड़ाई केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा नहीं: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा नहीं है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। इसके एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने दिल्ली तथा कुछ अन्य राज्यों को कम टीकाकरण के संबंध में पत्र लिखा था। केंद्र ने महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली को स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी योग्य लाभार्थियों के औसत से कम टीकाकरण पर पत्र लिखा था। इसके साथ ही केंद्र ने कुछ गैर-भाजपा शासित राज्यों द्वारा टीके की कमी के आरोपों को खारिज कर दिया था। जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शहर में टीकाकरण अभियान अच्छी तरह से चल रहा है।
कोविड-19 मृतकों के दाह संस्कार के लिए और अधिक जगह निर्धारित किए गए हैं: एमसीडी
दिल्ली नगर निगमों (MCD) ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 मृतकों के समय पर अंतिम संस्कार को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। नगर निकायों ने शवदाह गृहों से लेकर कब्रिस्तानों में कोविड-19 मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 21 शवदाह गृहों और कब्रिस्तानों को कोविड-19 मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए तय किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS