Delhi Covid Vaccination: दिल्ली में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिख रहा जोश, एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीके

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना हजारों लोग संक्रमित हो रहे है। वहीं सैंकड़ों लोगों की जान जा रही है। इसलिए इस महामारी से बचने का एक ही उपाय वैक्सीनेशन है। दिल्ली में इस समय टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण (Third Phase Of Vaccination) चल रहा है। जिसमें 18-44 साल के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी जोश (Youth Get Excited) देखने को मिल रहा है। बढ़ चढ़ कर टीका लेने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करवा रहे है।
इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 67,000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक 18-44 साल की उम्र समूह के 47,086 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी। वहीं, 45-59 उम्र समूह में कुल 5230 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। जबकि, 60 साल से ऊपर के 1629 लोगों को भी टीके दिए गए। दिल्ली में बुधवार को अग्रिम मोर्चे के 1571 कर्मियों और 591 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी।
इसी अवधि में 11,200 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगले तीन महीने में सभी वयस्कों के टीकाकरण के लिए योजना तैयार की गयी है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें नि:शुल्क दी जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,960 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि इस महामारी से 311 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,063 पर पहुंच गया है। मंगलवार को 19,953 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS