Delhi Crime: लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे शख्स ने गोली मारकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime: लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे शख्स ने गोली मारकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
X
Delhi Crime: साउथ दिल्ली (South Delhi) के तिगड़ी इलाके में एक शख्स ने खुद को गोली मार जान दे दी। देर रात इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Delhi Crime: दिल्ली से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। साउथ दिल्ली (South Delhi) के तिगड़ी इलाके में एक शख्स ने खुद को गोली मार जान दे दी। देर रात इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया है। मृतक का नाम राजेश तोमर है, जो कि 40 साल का शख्स है। वह मूलरुप से भिंड, मुरैना मध्यप्रदेश का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात 1 बजकर 23 मिनट पर इस घटना को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी। महिला कॉलर ने बताया कि उसके लिव इन पार्टनर ने अपने आप को गोली मार ली है। यह पता चलते ही पुलिस बी ब्लॉक संगम विहार स्थित घटनास्थल पहुंच गई। मौके पर पुलिस को राजेश मृत मिला। उसके सिर पर गोली लगने का निशान था।

करीब आठ साल पहले उसे पत्नी ने छोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेन्सिक टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई। मौके से खाली कारतूस, एक देसी कट्‌टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि राजेश इस घर में लिव इन पार्टनर और उसके तीन बच्चों के साथ छह साल से रह रहा था। वह एक गैस एजेंसी में काम करता था। करीब आठ साल पहले उसे पत्नी ने छोड़ दिया था। शुरुआती जांच में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। किस वजह से उसने यह कदम उठाया इसे लेकर महिला पार्टनर से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...महिला समेत चार अरेस्ट, 24 लाख कैश और 21 तोला सोना बरामद

Tags

Next Story