200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में एक्ट्रेस गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर रही थी ये काम

राजधानी में एक कारोबारी की पत्नी (Business Wife) से जबरन वसूली (Extortion) के मामले में बड़ा खुलासा (Busted) किया गया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (Actress Lena Maria Paul) को 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया है। जो की बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की मदद कर रही थी। चंद्रशेखर के ऊपर पूर्व में ही 21 मामले दर्ज है। इस बारे में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मकोका अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना अभी केस में और भी गिरफ़्तारी होगी। ईडी द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी।
अदिति सिंह द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद सात अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया कि पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने खुद को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर सिंह के पति को जमानत दिलवाने में मदद करने की पेशकश की और इसके बदले में उनसे मोटी रकम मांगी। उस समय अदिति के पति जेल में थे जिन्हें धनशोधन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि अदिति को चंद्रशेखर ने फोन किया था। जांच अधिकारियों की मानें तो ठगों ने हॉन्ग कॉन्ग के एक बैंक अकाउंट में रकम जमा करने के लिए कहा था। आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है और उसके पास से 1.3 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। वह जेल में होने के बाद भी वसूली का रैकेट चलाता आ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS