अनार गिरोह के बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकुओं से किये कई वार, एक की मौत, CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात

अनार गिरोह के बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकुओं से किये कई वार, एक की मौत, CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात
X
पुलिस ने बताया कि अभिमन्यु त्रिलोकपुरी में रहता था। सोमवार देर रात वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ घर के पास एक आटो में बैठा हुआ था। देर रात सात बदमाश आए और चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बदमाशों ने अभिमन्यु पर 20 से अधिक वार किए, अभिषेक को भी कई चाकू मारे। जिसके बाद उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

Delhi Crime दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके (Kalyanpuri Area) में दो दोस्तों पर चाकुओं (Attack With Knife) से हमले का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश में अनार गिरोह (Anar Gang) के बदमाशों (Miscreants) ने उन पर ताबड़ तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में कैद (CCTV) हो गई है।

पुलिस उन बदमाशों की तलाश में दबीशें दे रही है। पुलिस ने बताया कि अभिमन्यु त्रिलोकपुरी में रहता था। सोमवार देर रात वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ घर के बाहर एक ऑटो में बैठा हुआ था। देर रात सात बदमाश आए और चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बदमाशों ने अभिमन्यु पर 20 से अधिक वार किए, अभिषेक को भी कई चाकू मारे। जिसके बाद उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने ये वारदात सोमवार देर रात को अंजाम दिया। जब अनार गिरोह के करीब सात बदमाशों ने आटो में बैठे दो दोस्तों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार हमला कर दिए। इस हमले में अभिमन्यु नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा दोस्त अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हत्या की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश में अनार गिरोह के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story