Delhi Crime: कंझावला कांड का एक और दहलाने वाला Video आया सामने, पुलिस ने केस में बढ़ाई धारा

नए साल पर दिन दिल्ली (Delhi Crime) में ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर लोगों का दिल कांप उठा है। यहां कंझावला ( Kanjhawala Crime) इलाके में नशे में धुत युवकों ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी और उसे करीब 4 से 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए, जिसके कारण लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस (Delhi Police) ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और मामले की जांच कर कई बड़े-बड़े खुलासे कर रही है।
इसी बीच इस दर्दनाक हादसे का एक और सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कार यू-टर्न ले रही है। शव कार के अगले पहिए के पीछे फंसा हुआ है और जमीन पर घसीट रहा है।
यह वीडियो 1 जनवरी की सुबह 3:34 बजे का है। कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यू-टर्न लेकर वापस तोसि गांव की ओर जाती दिख रही है, जहां लड़की की लाश मिली थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली के आउटर डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना कि पुलिस ने प्राथमिकी में गैर इरादतन हत्या की धारा को जोड़ दिया है।
Clear CCTV of Delhi Kanjhawala Accident where girl dragged for few KM #Kanjhawala #delhi @SwatiJaiHind @RahulGandhi pic.twitter.com/Di1T2B7o4h
— Sachin Tiwari (@SachinReport) January 1, 2023
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, आरोपियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिससे यह पुष्टि हो सके कि उन्होंने शराब का सेवन किया था या नहीं, पोस्टमार्टम बोर्ड गठित करने का अनुरोध किया गया है।
तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी। डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार पांचों लड़कों ने बताया है कि लड़की कार के नीचे फंसी थी, इसलिए नहीं पता चला। फिलहाल इस बात की पुष्टि हो गई है कि लड़की को 4-5 किलोमीटर तक घसीटा गया, लेकिन दिल्ली पुलिस फिर क्राइम सीन का मुआयना करेगी। दिल्ली पुलिस अपनी कानूनी टीम के संपर्क में है, ताकि आरोपी को जमानत न दी जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS