Delhi Crime : एक बार फिर हुए रिश्ते तार-तार, चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म

देश की राजधानी दिल्ली के केशव पुरम थाना (Keshavpuram Police Station) क्षेत्र से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक में सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के पद पर कार्यरत एक विकलांग महिला (Women with Disabilities) के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता देख नहीं सकती हैं। वह ब्लाइंड है। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का चाचा लगता है।
जो बिहार से अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने के बहाने पीड़िता के घर आया था। जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। महिला ने विरोध किया तो आरोपित वहां से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर केशवपुरम पुलिस (Keshavpuram Police) ने आईपीसी 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बिहार भेजी गई है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी सुरक्षा गार्ड का काम करता है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया हैं कि आरोपी को भगाने में एक सुरक्षा गार्ड की भी भूमिका थी। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Police Officer) के अनुसार सोमवार दोपहर 1.30 बजे इस संबंध में एक कॉल आई थी।
तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और केशव पुरम के लॉरेंस रोड में किराए के मकान में अकेला रहता है। और वह एक निजी बैंक (Private Bank) में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है और पुलिस उसकी काउंसलिंग कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पीड़िता ने पुलिस (police) को बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS