Delhi Crime: तिहाड़ में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक की चाकू मारकर हत्या

Delhi Crime: तिहाड़ में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक की चाकू मारकर हत्या
X
Delhi Crime: इस हत्या से तिहाड़ प्रशासन में हड़कंप मच गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान दिलशेर सिंह के तौर पर हुई है।

दिल्ली के तिहाड़ जेल में तीन कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में एक कैदी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह धारदार चीज़ से एक 23 वर्षीय विचाराधीन कैदी पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हत्या से तिहाड़ प्रशासन में हड़कंप मच गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान दिलशेर सिंह के तौर पर हुई है।

वह हत्या सहित तीन अलग-अलग मामलों में तिहाड़ जेल के सेंट्रल जेल नंबर तीन में बंद था। कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस पर उसी की बैरक के तीन अन्य विचाराधीन कैदियों ने एक धारदार चीज़ से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि सभी संबंधित लोगों को मामले की जानकारी दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जहांगीपुरी पुलिस थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में 11 जून 2019 को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुये दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस पर उसी की बैरक के तीन अन्य विचाराधीन कैदियों ने एक धारदार चीज़ से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Tags

Next Story