Delhi: फर्जी ट्रेलर लॉन्च कर फिल्म उद्योग में निवेश के नाम पर ठगी, 47 लोगों को 3.5 करोड़ का चूना, गिरफ्तार

Delhi: फर्जी ट्रेलर लॉन्च कर फिल्म उद्योग में निवेश के नाम पर ठगी, 47 लोगों को 3.5 करोड़ का चूना, गिरफ्तार
X
दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फिल्म उद्योग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरा मामला...

दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फिल्म उद्योग (Film Industry) में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रमोद नागर (Pramod Nagar) को ग्रेटर नोएडा से पकड़ा गया है। इस पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फिल्मों के फर्जी ट्रेलर लॉन्च (Fake Trailer Launch) कर लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों की ठगी का आरोप है। अभी तक की जांच में 47 लोगों से करीब साढ़े तीन करोड़ की ठगी का अनुमान है।

यहां पढ़ें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीसीपी विक्रम के. पोरवाल (DCP Vikram K. porwal) ने बताया कि स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये आरोपियों ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था। लोगों ने जो निवेश किया था उसकी कुछ किस्त समय पर वापस लौटाई गई लेकिन बाद में भुगतान रोक दिया। पीड़ित लोगों को झांसे में लेने के लिए बाकायदा कंपनी ने एक फिल्म का फर्जी ट्रेलर सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम और नेहरु स्टेडियम में लॉन्च भी किया था। सरिता विहार थाने में 33 लोगों द्वारा ठगी की शिकायत दी गई थी। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद यह मामला आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि उनकी कंपनी किसी फिल्म या उस प्रकार की अन्य योजनाओं को लॉन्च करने के लिए एनबीएफसी के रूप में आरबीआई के साथ पंजीकृत नहीं है।

कथित कंपनी स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड उदित ओबेरॉय, सुभाष नागर, प्रमोद नागर जूनियर और प्रमोद नगर सीनियर नामक आरोपी व्यक्तियों द्वारा जनता को धोखा देने और उनकी गाढ़ी कमाई ऐंठने के लिए बनाई गई थी। आरोपियों ने जनता को उनके निवेश पर वादा किया था कि उनका निवेश लगभग 11 महीनों के भीतर दोगुना हो जाएगा। इस मामले में उदित ओबरॉय, प्रमोद नागर और सुभाष नागर नाम के तीन आरोपी व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्तमान आरोपी प्रमोद नागर जूनियर गिरफ्तारी से बच रहा था, जिसे अब 18 मई को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रमोद डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा यूपी से बीसीए डिग्री धारक है। वह नोएडा में एक संपत्ति सलाहकार के रूप में काम करता था और बाद में कथित कंपनी स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड में शामिल हो गया। आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें...Delhi: IRS अधिकारी महिला IAS अधिकारी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Tags

Next Story