Delhi Crime : दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, चंद रुपये के लिए बदमाशों ने कैब चालकों को उतारा मौत के घाट

Delhi Crime : दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, चंद रुपये के लिए बदमाशों ने कैब चालकों को उतारा मौत के घाट
X
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बदमाशों (miscreants) ने अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए एक के बाद एक कैब चालकों (cab drivers) की हत्या कर दी और उनसे चंद रुपये लूट लिए।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बदमाशों (miscreants) ने अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए एक के बाद एक कैब चालकों (cab drivers) की हत्या कर दी और उनसे चंद रुपये लूट लिए। इस घटना के दो दिन बाद शनिवार को पुलिस ने 19 वर्षीय दो लड़कों को गिरफ्तार (arrested) किया है।

बता दें कि मध्य जिले के आनंद पर्वत थाना पुलिस ने इन दोनों हत्याकांड (massacre) की गुत्थी सुलझाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान आनंद पर्वत (Anand Parvat) क्षेत्र के आकाश उर्फ अक्कू और जुनैद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी आकाश मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है और जुनैद अपने पिता के साथ नेहरू नगर मंडी में चिकन बेचता है।

वहीं डीसीपी (DGP) ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने एप के जरिए कैब बुक करने और फिर कैब ड्राइवर को लूटने की साजिश रची थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे आरोपी ने कमल टी-प्वाइंट से कैब बुक (cab book) कराई। इसके बाद कुछ दूर जाकर चालक का पीछे से गला घोंटकर (strangulation) उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद उनका मोबाइल फोन (mobile phone) लेकर शव व कार को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। डीसीपी ने बताया कि इसके बाद दोनों ने सुबह सात बजे आनंद पर्वत से दूसरी कार बुक कर लूट व हत्या का वही तरीका अपनाया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कैब चालक के शव और कार को रामजस ग्राउंड के पास ठिकाने लगा दिया और पर्स व फोन लेकर फरार हो गए।

वहीं, इस मामले पर पुलिस ने बताया कि कार शुक्रवार सुबह नौ बजे मिली और चालक अंदर मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। ऐसे में पुलिस ने बताया कि शख्स को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान महावीर एन्क्लेव (resident of Mahavir Enclave) निवासी अनिल यादव (Anil Yadav) (48) के रूप में हुई है।

उसका मोबाइल और पर्स दोनों गायब थे। अधिकारी ने कहा कि अन्य कैब चालक, नोएडा के छविनाथ का शव उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर इलाके में मिला था और उनकी कार गुलाबी बाग (Gulabi Bagh) में लावारिस हालत में मिली थी। बता दें कि इस मामले पर डीसीपी चौहान ने बताया कि पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस कैब में सफर कर रहे यात्रियों की जानकारी जुटा ली है।

हालांकि इस दौरान मुखबिर तंत्र (informer system) की सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपियों को देखा और उन्हें जखीरा फ्लाईओवर (Zakhira flyover) क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story