Delhi Crime: कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार
X
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला और पाया कि दुर्घटना के समय सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर कार थी। अधिकारी ने बताया कि यह बात सामने आयी कि कार रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है।

दिल्ली के फतेहपुर में कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल साइकिल सवार की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्का मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहित के तौर पर की गई है जो गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया गया। वह उसी गांव में एक खाने का स्टाल चलाता है।

पुलिस ने बताया कि अखिलेश (30) दुर्घटना के समय एक साइकिल पर था। वह जौनपुर गांव में अपने रिश्तेदार के फर्नीचर कारखाने में प्रबंधक के तौर पर कार्य करता था। पुलिस ने बातया कि शनिवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर जोनापुर-मंडी रोड स्थित रोजवुड फार्म के पास दुर्घटना होने की सूचना मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची जहां अखिलेश घायल अवस्था में मिला। उन्होंने बताया कि घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला और पाया कि दुर्घटना के समय सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर कार थी। अधिकारी ने बताया कि यह बात सामने आयी कि कार रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात उसकी कार रोहित चला रहा था और कार उसी के पास है। पुलिस ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के आवास पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया। रोहित ने बताया कि उसने कार मरम्मत के लिए फरीदाबाद में एक शोरुम में दी है। कार को फरीदाबाद से बरामद कर लिया गया जिसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त था।

Tags

Next Story