दिल्ली में कत्ल या हादसा? कंझावला कांड का CCTV फुटेज आया सामने, देखें VIDEO

नए साल के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi Crime) के कंझावला में हुई दर्दनाक घटना (Kanjhawala Accident) से हर कोई हैरान है। जहां नशे में धुत युवकों ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी और उसे करीब 4 से 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए, जिसके कारण लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। अब इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया है।
जिसका वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में लड़की कार में फंसी नजर आ रही है। कार जब लड़की को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो मौके पर लगा सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। यह सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का है। इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है और बताया जा रहा है कि कार के नीचे लड़की ही फंसी हुई है।
#Delhi #Kanjhawala CCTV
— Mamta Gusain (@Mamtagusain5) January 2, 2023
कैसे संभव है??? pic.twitter.com/d4uNpr1wiB
वही इस वीडियो में कार की रफ्तार भी कुछ खास नजर नहीं आ रही है। जैसा की चश्मदीद ने यह भी दावा किया था कि कार बहुत तेजी से नहीं चल रही थी। ठीक वैसे ही इस वीडियो देखा जा सकता है। वही इस मामले में लड़की की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद केस में नया मोड़ आया है। डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में लड़की के सिर पर चोट का ही जिक्र किया है। वहीं, चश्मदीद का कहना है कि लड़की को कार से बाहर फेंका गया था।
चश्मदीद ने दावा किया कि हादसा होते हुए किसी ने नहीं देखा, लेकिन लड़की को कार से फेंका गया था। चश्मदीद ने दावा किया कि लड़की के शरीर का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत नहीं था। पुलिस (Delhi Police) को पास आता देख आरोपियों ने शव को कार से बाहर फेंक दिया था। वही इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में कार सवार दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। और मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS