Delhi Crime: दुकानों पर हुई सख्ती, तो ऑनलाइन बिकने लगा चाइनीज मांझा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: दुकानों पर हुई सख्ती, तो ऑनलाइन बिकने लगा चाइनीज मांझा, तीन आरोपी गिरफ्तार
X
Delhi Crime: दिल्ली में चाइनीज मांझे से अक्सर हादसे की घटना सुनने को मिलती है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। अब चाइनीज मांझे को वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व इंस्टा पर बिकना शुरू हो गया है।

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से अक्सर हादसे की घटना सुनने को मिलती है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। पुलिस लगातार जागरूकता फैलाने का काम कर रही है, इसके साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन दुकानदारों ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है। चाइनीज मांझे को वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व इंस्टा पर बिकना शुरू हो गया है। ऐसे ही तीन लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इनमें जवाहर कालोनी, 36 वर्षीय फरीदाबाद निवासी अली हसन, 28 वर्षीय हर्ष वर्धन खत्री और 24 वर्षीय ऋतिक कुमार चौरसिया शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चाइनीज मांझे की 201 चरखियां भी जब्त की है।

ट्रैप लगाकर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचना प्रतिबंधित है। इसे बेचने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन हाल ही में एसीपी नरेश कुमार की टीम को ऑनलाइन मांझा बेचने के बारे में जानकारी मिली थी। एक आरोपी का मदनपुर खादर एरिया में आने का इनपुट मिला। इसके बाद ट्रैप लगाकर पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसका नाम ऋतिक चौरसिया पता चला। उसके पास से 16 चरखी बरामद की गई है।

मोनो काइट के नाम से वेबसाइट बनाई

पूछताछ के बाद फरीदाबाद से हर्ष वर्धन को पकड़ा गया। वहां से 69 चरखी जब्त की गई। इसकी निशानदेही पर अली हसन को गिरफ्तार कर 116 चरखी पकड़ी। हर्ष वर्धन ने मोनो काइट के नाम से वेबसाइट बनाई थी। इसके अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी अपना नंबर डाल मांझे की बिक्री कर रहा था। आरोपियों में हर्ष वर्धन ने बीबीए और अली हसन ने आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ है।

ये भी पढ़ें...Delhi: चाइनीज मांझे का फिर बाइक सवार की गर्दन पर वार, 7 लोगों की जा चुकी है जान

Tags

Next Story