दिल्ली में एक साथ 4 शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक साथ 4 शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
X
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक महिला और उसके 4 बच्चों का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक महिला और उसके 4 बच्चों का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शाहदरा के सीमापुरी इलाके की है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि महिला और 4 बच्चों के शव उनके घर के अंदर मिले हैं। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Polic) शाहदरा डीसीपी (Shahdara DCP) के अनुसार आज करीब 13:30 बजे पीसीआर कॉल (PCR Call) के जरिए पुरानी सीमापुरी (seemapuri) इलाके के मकान नंबर 57 में करीब 4-5 लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली।

सीमापुरी की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां तीनों बच्चे और एक महिला मृत पाए गए है। वहां एक अंगीठी (Angeethi) भी इस्तेमाल किया गया था। और कमरे में धुएँ की गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मोहित कालिया (उम्र- 35 साल) के साथ उसकी पत्नी- राधा (उम्र- 30 साल) और 4 बच्चे (दो बेटियां 11 साल और 4 साल), दो बेटे (उम्र- 8 साल और 3 साल) वहां रह रहे थे। उसकी पत्नी और 3 बच्चे घटनास्थल पर कमरे के अंदर मृत पाए गए।

वहीं, सबसे छोटे बच्चे को पीड़िता के पिता मोहित अस्पताल ले गए, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। यह फ्लैट एक दिन पहले शालीमार गार्डन (Shalimar Garden) में रहने वाले एक शख्स से किराए पर लिया गया था।

Tags

Next Story