Delhi Crime: दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के नेता का फ्लैट में मिला बुरी हालत में शव, उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

Delhi Crime दिल्ली के बसई इलाके (Basai Area) के एक फ्लैट (Flate) में एक बुजुर्ग (Old Man Dead Body Found) की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग का शव बुरी हालत में मिला है। मृतक की पहचान त्रिलोचन सिंह वजीर (67) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग जम्मू का रहने वाला है। वह जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य थे। वह हालि में जम्मू कश्मीर से दिल्ली आए थे और कुछ दिनों में कनाडा जाने वाले थे। लेकिन तीन सितंबर से ही उनके परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं था जिससे परिवार काफी परेशान था।
The decomposed body of 67-year-old Trilochan Singh Wazir (former member of Jammu & Kashmir Legislative Council) has been found in a flat in Basai Darapur area of West Delhi, says DCP (West) Urvija Goel
— ANI (@ANI) September 9, 2021
(Visual from outside the flat where Singh's body has been found) pic.twitter.com/mnmvdiIPJH
वहीं सूचना पर फ्लैट में पुलिस पहुंची तो शव को देख कर हैरान रह गई क्योंकि शव की हालत इतनी खराब थी कि उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए उनके एक परिचित ने शव की पहचान की।
पुलिस ने बताया कि त्रिलोचन सिंह वजीर थे। उनका क्षत-विक्षत शव बसई दारापुर इलाके के एक फ्लैट में मिला है। मृतक के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक फ्लैट से बदबू आ रही है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को उसी घर से बुजुर्ग का शव अंदर बुरी हालत में पड़ा मिला।
त्रिलोचन सिंह की मौत के बाद कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है। उमर अब्दुला ने लिखा है कि मैं अपने सहयोगी और पूर्व एमएलसी टीएस वजीर के देहांत की खबर से शॉक में हूं। अभी कुछ दिन पहले ही लोगों ने जम्मू में साथ बैठकर बातें की थीं और ये नहीं सोचा था कि ये हमारी आखिरी मुलाकात होगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS