Delhi Crime : शालीमार बाग में महिला डॉक्टर का गला दबाकर लूटपाट केस में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 48 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा

Delhi Crime : शालीमार बाग में महिला डॉक्टर का गला दबाकर लूटपाट केस में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 48 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा
X
दिल्ली की राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) इलाके में 26 जनवरी की शाम मैक्स अस्पताल (Max Hospital) की एक महिला डॉक्टर (Lady Doctor) का गला घोंटकर (strangled) बदमाशों ने लूटपाट की और फरार हो गए थे।

दिल्ली की राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) इलाके में 26 जनवरी की शाम मैक्स अस्पताल (Max Hospital) की एक महिला डॉक्टर (Lady Doctor) का गला घोंटकर (strangled) बदमाशों ने लूटपाट की और फरार हो गए थे। इस कढ़ी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीन आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है। डीसीपी उत्तरी दिल्ली (DCP North Delhi) उषा रंगानी (Usha Rangani,) ने कहा कि 26 जनवरी को तीन आरोपियों ने महिला का गला घोंटकर लूट को अंजाम दिया था।

इस दौरान महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। महज 48 घंटे में मामले का खुलासा हो गया है। इसके साथ ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने आभूषण कारोबारी और फोन खरीदने वाले को उसके इशारे पर गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से महिला डॉक्टर के जेवर और मोबाइल बरामद (mobile recovered) किए गए हैं।

उषा रंगनानी (Usha Rangani) ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ (Special Staff) ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान जेजे कॉलोनी निवासी रवि, मोनू और किशन के रूप में हुई है। वहीं, बुराड़ी निवासी गगन और वजीरपुर (Wazirpur) के मोहम्मद अखलाक ने मौके पर पुलिस द्वारा की गई लूट के जेवर व मोबाइल खरीदे। जहां वजीरपुर में गगन की ज्वैलरी की दुकान है।

आपको बता दें कि 26 जनवरी की शाम 7 बजे मैक्स अस्पताल में कार्यरत 47 वर्षीय महिला डॉक्टर ( Lady Doctor) से लूट की शिकायत की गई थी। जहां दी गई शिकायत में बताया था कि वह एडी और एई ब्लॉक स्थित पार्क में घूम रही थी। इस दौरान 3 बदमाशों ने पीछे से उसका गला घोंटकर उसकी सोने की चेन, हीरे की अंगूठी व मोबाइल लूट लिया।

Tags

Next Story