Delhi Crime: दिल्ली के BAR में बवाल, DCP शंकर चौधरी पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला ने लगाया था बदसलूकी का आरोप

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में एक बार में हुए विवाद के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी (DCP Shankar Chaudhary) के खिलाफ कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तत्काल प्रभाव से डीसीपी शंकर चौधरी को उनके पद से हटा दिया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि 2011 बैच के आईपीएस शंकर चौधरी को तत्काल प्रभाव से द्वारका डीसीपी के पद से मुक्त करते हुए अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
DCP Dwarka Shankar Choudhary relieved from his duty with immediate effect. pic.twitter.com/yokchVGg97
— ANI (@ANI) June 4, 2022
आपको बता दें कि शुक्रवार रात दिल्ली के एक बार में आयोजित एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) के दौरान एक महिला का शीशा टूट जाने से सिर में चोट लग गई. महिला के पति ने मामले को लेकर पुलिस को फोन किया था और घटना के लिए पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने कहा कि अधिकारी ने पार्टी में इतना हंगामा किया कि उसके दोस्तों को बचाव में आना पड़ा।
इस दौरान डीसीपी (DCP ) ने शीशा फेंका, जो पास में खड़ी एक महिला को जा लगा। महिला अपने पति के साथ पार्टी में गई थी, जो एक बिजनेसमैन भी है। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें तीन टांके लगे। हालांकि महिला ने बाद में दावा किया कि गलत कम्यूनिकेशन (Communication) के कारण अधिकारी का नाम सामने आया था। एक कथित वीडियो में महिला ने कहा कि मामला निजी था और इसे सुलझा लिया गया है। उधर, महिला का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS