Delhi Crime: 15 अगस्त को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई हत्या की ये वजह

राष्ट्रीय राजधानी के नार्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) के वेलकम थाना क्षेत्र (Welcome Police Station Area) में 15 अगस्त के दिन हुए डबल हत्याकांड (Double Murder) की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संजय सेन ने बताया कि इस घटना को अंजाम लूट और डकैती के मकसद से दिया गया।
हालांकि आरोपी परिवार वालो को जानता है। फिलहाल पुलिस की आगे की पूछताछ जारी है। डीसीपी संजय सेन (DCP Sanjay Sen) ने बताया कि डॉली राय के बेटे सार्थक और शशांक तीन दिन के लिए ऋषिकेश और मसूरी गए थे। वापस लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट आधा खुला था। दोनों ने अंदर जाकर माहौल देखा तो उनके होश उड़ गए। बेडरूम में मां और दादी की लाशें पड़ी थीं।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस (Delhi Police) और फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। संजय सेन ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला विमला देवी (75) और उनकी बहू डॉली (48) घर में अकेली थीं और लूट के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस को परिवार के किसी करीबी पर शक था।
#UPDATE | Delhi | The double murder case has been cracked. The suspect has been identified and detained. The motive behind the incident is robbery and the suspect is known to the family. Further interrogation is going on: Sanjay Sain, DCP North East
— ANI (@ANI) August 16, 2022
(file pic) https://t.co/oLdxf0K0qY pic.twitter.com/BfiUZ2vWFQ
विमला देवी और डॉली राय के पर कई बार तेजधार चाकू से वार किया गया। पुलिस ने कहा कि विमला देवी तीन-चार साल से बीमारी के कारण बिस्तर से उठ नहीं पा रही थी और वह चार मंजिला घर की पहली मंजिल में रहती थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमला देवी को चाकू मारने से पहले गला घोंटकर हत्या की गई थी, जबकि डॉली राय के पेट में कई बार चाकू से वार किया गया था।
पुलिस के अनुसार, लूट के कारण उसकी हत्या की गई है और घर के सामान में तोड़फोड़ की गई है और एक एप्पल की घड़ी भी गायब है। पुलिस ने बताया कि घड़ी की लोकेशन हरिद्वार (Location Haridwar) में मिली थी। जिसके बाद लोक्शन को ट्रक कर पुलिस की टीम हरिद्वार पहुंची और वहां से आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। अब पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS