Delhi Crime: कंपनी ने ही अपने कर्मचारी को मरवाने की दी सुपारी, मालिक के ही फोटो से खुला राज, पढ़े पूरी कहानी

देश की राजधानी दिल्ली के आज़ादपुर (Azadpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को उसके ही मालिक ने सुपारी देकर मौत के घाट उतरवा दिया। घटना 27 अगस्त की शाम 7 बजे की है। पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल 27 अगस्त की शाम को आजादपुर, केवल पार्क के टिम्बर मार्केट में एक युवती की गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो सबसे पहले शाम छह बजकर 15 मिनट पर दो लोग सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में नजर आए। एक की पीठ पर बैग था। पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के मालिक से पूछताछ शुरू की।
जांच में दिल्ली पुलिस ने लड़की के पर्स से मालिक अनुज की फोटो और मंगलसूत्र भी बरामद किया। पुलिस ने मालिक से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी अनुज ने पुलिस को बताया कि मृतक लड़की के साथ उसके अवैध संबंध थे। लगातार दो-तीन साल से लड़की से संबंध बना रहा था और शादी का झांसा दे रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी।
केवल पार्क की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवती की हत्या के मामले में संयुक्त रूप से थाना आदर्श नगर व स्पेशल स्टाफ की टीम ने महज 06 घंटे में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
— DCP North-West Delhi (@DCP_NorthWest) August 28, 2022
मामले में पैसा देकर हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। pic.twitter.com/Y4Ay7qoZvY
अनुज शादीशुदा था और उसने यह बात अपने कर्मचारी को नहीं बताई थी। शादी की जिद करने के बाद अनुज ने लड़की को मारने की योजना बनाई, जिसके लिए उसने उसी कंपनी में काम करने वाला जयप्रकाश दुर्गा को साजिश में शामिल किया। उसे 2 रुपये लाख देने की भी बात कही। दुर्गा ने अपने दोस्त पंकज को इस साजिश में शामिल किया। पंकज ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के आरोपी श्याम, शरीफ और सुमित को कत्ल करने के लिए तैयार किया।
27 अगस्त को श्याम, सुमित और शरीफ घटना को अंजाम देने के लिए कार्यालय पहुंचे, जहां सुमित बाहर सड़क पर ही रुक गया, जबकि श्याम और शरीफ तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां लड़की मौजूद थी. जिसके बाद दोनों ने गला रेत कर लड़की की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। जिसमें कंपनी का मालिक अनुज, जयप्रकाश, पंकज, श्याम नाम के आरोपी शामिल हैं। हालांकि इस वारदात में शामिल शरीफ नाम का अपराधी फिलहाल फरार है। लेकिन जल्द ही उसके भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS