Delhi Crime: कंपनी ने ही अपने कर्मचारी को मरवाने की दी सुपारी, मालिक के ही फोटो से खुला राज, पढ़े पूरी कहानी

Delhi Crime: कंपनी ने ही अपने कर्मचारी को मरवाने की दी सुपारी, मालिक के ही फोटो से खुला राज, पढ़े पूरी कहानी
X
देश की राजधानी दिल्ली के आज़ादपुर (Azadpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को उसके ही मालिक ने सुपारी देकर मौत के घाट उतरवा दिया।

देश की राजधानी दिल्ली के आज़ादपुर (Azadpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को उसके ही मालिक ने सुपारी देकर मौत के घाट उतरवा दिया। घटना 27 अगस्त की शाम 7 बजे की है। पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल 27 अगस्त की शाम को आजादपुर, केवल पार्क के टिम्बर मार्केट में एक युवती की गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो सबसे पहले शाम छह बजकर 15 मिनट पर दो लोग सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में नजर आए। एक की पीठ पर बैग था। पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के मालिक से पूछताछ शुरू की।

जांच में दिल्ली पुलिस ने लड़की के पर्स से मालिक अनुज की फोटो और मंगलसूत्र भी बरामद किया। पुलिस ने मालिक से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी अनुज ने पुलिस को बताया कि मृतक लड़की के साथ उसके अवैध संबंध थे। लगातार दो-तीन साल से लड़की से संबंध बना रहा था और शादी का झांसा दे रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी।

अनुज शादीशुदा था और उसने यह बात अपने कर्मचारी को नहीं बताई थी। शादी की जिद करने के बाद अनुज ने लड़की को मारने की योजना बनाई, जिसके लिए उसने उसी कंपनी में काम करने वाला जयप्रकाश दुर्गा को साजिश में शामिल किया। उसे 2 रुपये लाख देने की भी बात कही। दुर्गा ने अपने दोस्त पंकज को इस साजिश में शामिल किया। पंकज ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के आरोपी श्याम, शरीफ और सुमित को कत्ल करने के लिए तैयार किया।

27 अगस्त को श्याम, सुमित और शरीफ घटना को अंजाम देने के लिए कार्यालय पहुंचे, जहां सुमित बाहर सड़क पर ही रुक गया, जबकि श्याम और शरीफ तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां लड़की मौजूद थी. जिसके बाद दोनों ने गला रेत कर लड़की की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। जिसमें कंपनी का मालिक अनुज, जयप्रकाश, पंकज, श्याम नाम के आरोपी शामिल हैं। हालांकि इस वारदात में शामिल शरीफ नाम का अपराधी फिलहाल फरार है। लेकिन जल्द ही उसके भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story