Delhi Crime: दिल्ली में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली (Samaypur Badli) इलाके के सिरसपुर गांव (Siraspur Village) में मंगलवार को एक घर से 4 शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक घर में मिले शव एक ही परिवार के हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के मुखिया यानी पति पर पत्नी और बच्चों की हत्या कर आत्महत्या (Suicide ) करने का शक है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक पुरुष (30), उसकी पत्नी (25) और दो बच्चे (छह और तीन साल) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिंग टीम (Forensing Team) को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस को शक है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले अपने दो बच्चों और पत्नी को जहर दिया होगा। पुलिस को अभी तक इस मामले में बाहरी लोगों के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मृत परिवार के एक रिश्तेदार ने उन्हें कमरे के अंदर मृत पाया और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह 9 बजे इस घटना सूचना दी।
अधिकारी ने कहा ऐसा लगता है कि शख्स ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर फांसी लगा ली। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार पिछले 20 साल से इसी किराए के मकान में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि परिवार आर्थिक रूप से परेशान था। पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस पड़ोसियों से इस परिवार के बारे में जानकारी ले रही है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अभी इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS