Delhi Murder: श्रद्धा हत्याकांड के बाद दिल्ली फिर से दहली, एक परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या, वजह चौंकाने वाली

Delhi Murder: श्रद्धा हत्याकांड के बाद दिल्ली फिर से दहली, एक परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या, वजह चौंकाने वाली
X
पालम के राज नगर पार्ट-2 इलाके में दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना मिली। आरोपी का नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पढ़िये रिपोर्ट...

देश की राजधानी दिल्ली श्रद्धा मर्डर (Shraddha Murder) के बाद एक बार फिर से दहल उठी। पालम इलाके में मंगलवार रात एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या (Four Family Members Killed In Palam) कर दी गई। मृतकों में परिवार का मुखिया, उसकी पत्नी, मां बेटी शामिल हैं। पुलिस (Delhi Police) ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि इस परिवार का बेटा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पालम के राज नगर पार्ट-2 इलाके में दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दिनेश के साथ ही उसकी पत्नी दर्शना, मां दीवाना देवी और बेटी उर्वशी के शव खून से लथपथ मिले। बताया जा रहा है कि शवों के पास दिनेश कुमार का लड़का मौजूद मिला। उससे पूछताछ की तो उसने घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

पुलिस को मौके से हत्या में शामिल हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम केशव बताया गया है। वो नशा करने का आदी है। आशंका है कि उसने यही हत्या की है, लेकिन पूछताछ के बाद ही हत्या करने की वजह सामने आ पाएगी। बहरहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story