Delhi Crime: रेमडेसिविर के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने मध्य प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: रेमडेसिविर के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने मध्य प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार
X
Delhi Crime: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित नीरज कुमार तिवारी ने पुलिस से शिकायत करके आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया के जरिये मिले एक फोन नम्बर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें रेमडेसिविर टीका उपलब्ध कराने के नाम पर 8,000 रुपये की ठगी कर ली। तिवारी को अपने बीमार रिश्तेदार के लिए छह रेमडेसिविर टीके की जरूरत थी।

Delhi Coronavirus कोविड-19 मरीज (Covid Patients) के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के रीवा जिले से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोपी की पहचान रीवा निवासी अमन सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित नीरज कुमार तिवारी ने पुलिस से शिकायत करके आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये मिले एक फोन नम्बर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें रेमडेसिविर (Remdesivir Vaccine) टीका उपलब्ध कराने के नाम पर 8,000 रुपये की ठगी कर ली। तिवारी को अपने बीमार रिश्तेदार के लिए छह रेमडेसिविर टीके की जरूरत थी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने तिवारी से पैसे लेने के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया। वहीं एक दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी के एक मामले में कैट्स एम्बुलेंस सेवा में काम करने वाले दो पैरामेडिक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पवन (21) दक्षिणपुरी का रहने वाला है। वह एक प्रशिक्षित पैरामेडिक है और कैट्स एम्बुलेंस सेवा के साथ काम करता है।

वह 15 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 40,000 रूपये लेता था और 50 लीटर के सिलेंडर के लिए 90,000 रूपये लेता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम पर डाल रखा था जिसके बाद उसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर के अनुरोध आने लगे। एम्बुलेंस में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लाने-ले जाने के लिए जो ऑक्सीजन सिलेंडर आवंटित किए जाते थे वह उन में हेरफेर करता था। खरीददार उसे पेटीएम से भुगतान करते थे। पुलिस ने बताया कि पवन के सहयोगी विपिन नागर और रोहित नागर इस काम में उसकी मदद करते थे। ये दोनों आरोपी भी पैरामेडिक हैं। पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रोहित को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Tags

Next Story