Delhi Crime: NRI के खातों से पैसे उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बैंक कर्मियों समेत 12 लोग गिरफ्तार

Delhi Crime दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आज बड़ी कामयाबी मिली है। क्योंकि यहां एनआरआई (NRI) के खातों से पैसें उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Busted) किया गया है। इस आरोप में दिल्ली पुलिस ने 3 बैंक कर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार (12 Arrested) किया है। इनके पास से चेक बुक और मोबाइल फोन (Check Book And Mobile Phone) बरामद किए गए है। आपको बता दें कि इन आरोपियों की हरकतों से कई एनआरआई परेशान थे। इन आरोपियों के बारे में शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
एक NRI खाते से अवैध रूप से पैसे निकालने के प्रयास में शामिल12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनमें 3 HDFC बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस खाते से आरोपी समूह द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का 66 बार प्रयास किया गया: डीसीपी साइबर सेल के.पी.एस. मल्होत्रा, दिल्ली pic.twitter.com/sUQI3715xE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021
पकड़े किए गए इन सभी आरोपियों पर अत्यधिक धनराशि वाले एनआरआई बैंक खाते से गलत तरीकों से रकम निकालने का आरोप है। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इन आरोपियों में तीन एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने कहा कि इन आरोपियों को अत्यधिक धनराशि वाले एनआरआई बैंक खाते से अनधिकृत निकासी के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इन लोगों द्वारा खाते से अनधिकृत ऑनलाइन लेन-देन के 50 से अधिक बार कोशिश की गई थी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से चेक बुक हासिल कर ली थी, जिसे बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं इन जालसाजों ने खाताधारक के यूएस स्थित फोन नंबर के समान मोबाइल फोन नंबर भी हासिल कर लिया था। इन आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS