Delhi: डकैती-लूटपाट के 50 से अधिक मामलों में लिप्त बदमाश अरेस्ट, चोरी की Bike बरामद

Delhi: डकैती-लूटपाट के 50 से अधिक मामलों में लिप्त बदमाश अरेस्ट, चोरी की Bike बरामद
X
दिल्ली अपराध शाखा (Delhi Crime Branch) ने अंतरराज्यीय लुटेरे राहुल सेठी (Rahul Sethi) उर्फ गुल्लू (Gullu) को गिरफ्तार कर लिया है। गुल्लू ने साल 2009 में क्राइम की दुनिया में कदम रखा था।

दिल्ली अपराध शाखा (Delhi Crime Branch) ने अंतरराज्यीय लुटेरे राहुल सेठी (Rahul Sethi) उर्फ गुल्लू (Gullu) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) में दर्ज नौ मामलों में वांछित था। इसके अलावा डकैती और छीना झपटी के छह मामलों गुल्लू को भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। बता दें कि गुल्लू की उम्र 30 वर्ष है। पुलिस रिकॉर्ड में इसके 50 से अधिक मामलों में संलिप्त होने का पता चला है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगा रही है।

2009 में क्राइम की दुनिया में रखा था कदम

दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राहुल सेठी सागरपुर, दिल्ली का रहने वाला है। वह सागरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। गुल्लू के खिलाफ लूट, झपटमारी, वाहन चोरी आदि के 50 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे। हेड कांस्टेबल नरेंद्र और धर्मराज को इसके चोरी की मोटरसाइकिल से विकास नगर इलाके में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2000 में दिल्ली आया था। बचपन से ही वह बुरी संगत में पड़ गया और छीना झपटी करने लगा। 2009 में उसे चाणक्यपुरी में झपटमारी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। धीरे धीरे वह सागरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बन गया।

कबूतरबाजी में शामिल गिरोह के मास्टरमाइंड अरेस्ट

इससे पहले भी 21 मई को दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज, लैपटॉप और विभिन्न देशों के 80 पासपोर्ट जब्त हुए थे। आरोपियों में जनकपुरी निवासी मास्टरमाइंड गिरीश भंडारी, हस्तसाल रोड, उत्तम नगर निवासी हिमांशु मेहता, तिलक नगर निवासी गगन शर्मा व ओम विहार फेज तीन निवासी रमेश आर्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...Delhi: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कबूतरबाजी में शामिल गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 4 अरेस्ट

Tags

Next Story