Delhi Crime: वियतनाम से भारतीय कपल लाया 2 ट्रॉली बैग भर बंदूकों का जखीरा, IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया ऐसा स्वागत

Delhi Crime: वियतनाम से भारतीय कपल लाया 2 ट्रॉली बैग भर बंदूकों का जखीरा, IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया ऐसा स्वागत
X
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर तस्कर पति-पत्नी को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार (arrested ) किया गया है। वियतनाम से आए एक भारतीय कपल (Indian couple) को भारी संख्या में हथियारों के साथ पकड़ा गया है।

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर तस्कर पति-पत्नी को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार (arrested ) किया गया है। वियतनाम से आए एक भारतीय कपल (Indian couple) को भारी संख्या में हथियारों के साथ धर दबोचा। इनके पास से दो ट्रॉली बैगों से 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 45 बंदूकें जब्त की गई हैं।

पूछताछ के दौरान दोनों पति-पत्नी ने 12 लाख रुपये से अधिक की 25 बंदूके की पिछली तस्करी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह जानकारी कमिश्नर ऑफ कस्टम, आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi Airport) और जनरल ने दी है।

अधिकारी का कहना है कि बैलिस्टिक रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करेगी कि बंदूकें असली हैं या नहीं। अधिकारी ने कहा विदेशों से बड़ी संख्या में लाए गए हथियारों का जखीरा डराने वाला है। वहीं अभी बंदूक लाने वाले दंपत्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल उनके पुलिस की पूछताछ जारी हैं. अधिकारी यह भी सोच कर हैरान हैं कि वियतनाम से निकलते समय सुरक्षा के दौरान दंपति को कैसे नहीं पकड़ा गया। उसने बाहर निकलने का प्रबंधन कैसे किया?

Tags

Next Story