Kanjhawala Case: अंजलि की मौत के लिए 5 नहीं 7 आरोपी जिम्मेदार, अमित चला रहा था कार

राजधानी दिल्ली के कंझावला मामले (Kanjhawala Case) की जांच में जुटी पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेशल सीपी दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा (Special CP Delhi Sagar Preet Hooda) ने खुलासा किया अंजलि केस में 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने के साथ नए खुलासे हो रहे हैं। प्रत्येक तथ्य की बारिकी से जांच कर रहे हैं।
स्पेशल सीपी दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि आरोपियों के बयानों में कई बातें अलग-अलग पाई गई हैं। पहले आरोपियों ने बताया था कि कार दीपक चला रहा था, लेकिन पूछताछ के आधार पर पता चला है कि गाड़ी दीपक नहीं बल्कि अमित चला रहा था। उन्होंने कहा कि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इस कारण हादसा होने के बाद दीपक को मनाया गया कि अगर पूछताछ हुई तो वो कार चलाने की बात स्वीकार कर ले।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच नहीं बल्कि सात आरोपी हैं। हम पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुके हैं, जबकि जो दो नए आरोपी सामने आए हैं, उनका नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना है। उन्होंने बताया कि आशुतोष वही है, जिसकी बलेनो आरोपी ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके गाड़ी को दीपक ले गया था। यह पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था, जिसके लिए उसे आरोपी बनाया गया है। आशुतोष के अलावा आरोपी अमित के भाई अंकुश को भी आरोपी बनाया है। अंकुश पर यह आरोप है कि उसने अमित से हादसे की जानकारी लेने के बाद कार किसी और चलाने की बात फैलाने के लिए कहा था।
स्पेशल सीपी दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने नहीं आया है कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से कोई पुराना कनेक्शन नहीं था। उन्होंने बताया कंझावला केस में पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं। सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। क्राइम सीन (Crime Scene) का मुआयना किया गया है। पुलिस की आगे की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS