Delhi Crime: 8 साल से Live-in Relationship में रह रही महिला ने तंग आकर की आत्महत्या, पार्टनर ने 14 बार कराया गर्भपात

देश की राजधानी दिल्ली के जैतपुर (Jaitpur) से एक दिलदहला देने वाला मामला आया है। यहां पिछले आठ साल से लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) में रह रही एक महिला ने तंग आकर मौत को गले लगा लिया। हालांकि मामला 5 जुलाई का है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंच कर सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया और जांच में जुट गई।
पुलिस ने सुसाइड नोट का हवाला देते हुए गुरुवार को बताया कि महिला आठ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और इस दौरान उसके पार्टनर ने उसे 14 बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया, जिससे उसने तंग आकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. डीसीपी ईशा पांडे (DCP Isha Pandey) ने बताया कि मृतक बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी, उसके माता-पिता को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद उन्हें सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, दुष्कर्म और महिला की सहमति के बिना गर्भपात का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। ईशा पांडे ने बताया कि 5 जुलाई को जैतपुर में एक महिला की आत्महत्या (Suicide) को लेकर पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला एक कमरे में लटकी मिली, उसे तुरंत एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंदी में लिखे सुसाइड नोट में महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक ऐसे शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) में थी, जिसने शादी के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इस वजह से उसके पास आत्महत्या (Suicide) करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला पिछले सात-आठ साल से अपने पति से अलग रह रही थी। डीसीपी (DCP) ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 376 (बलात्कार) और 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। वही मृतक के पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह करीब 8 साल पहले ही अलग हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS