Delhi Crime: नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, पुलिस पड़ोसी राज्यों में दे रही दबिश

Delhi Crime: नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, पुलिस पड़ोसी राज्यों में दे रही दबिश
X
कालरा के रेस्तराओं से 500 से अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर ( Oxygen Concentrator) मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि संदेह है कि कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली से भाग गया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमें गठित की गई हैं, जो दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।

Delhi Crime दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने के मामले में नवनीत कालरा (Navneet Kalra) के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस (police Raids) ने कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश में पड़ोसी राज्यों में कई जगह छापेमारी की है। कालरा के रेस्तराओं से 500 से अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर ( Oxygen Concentrator) मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि संदेह है कि कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली से भाग गया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमें गठित की गई हैं, जो दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।

500 से अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर किए गए थे बरामद

दक्षिणी दिल्ली के खान मार्केट इलाके में स्थित दो रेस्तराओं से 105 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे। इन रेस्तराओं का मालिक कालरा है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी थी। बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में कालरा के एक और रेस्तरां तथा फार्महाउस से 419 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन ऑक्सीजन सांद्रकों का आयात एक निजी कंपनी ने चीन से किया था। पुलिस के अनुसार कालरा फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है।

क्राइम ब्रांच कर रही जांच

नवनीत कालरा करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में फरार है। वहीं उन पर कई संघीन आरोप लगाए गए है। जिसकी जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। वहीं मामले की परतें खुलने के बाद फरार हुए नवनीत कालरा का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। मुख्य आरोपी नवनीत कालरा को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच ने एक टीम को उसके पीछे लगा दिया है। हर संभावित ठिकाने पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं नवनीत कालरा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा कर उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया गया, जिसमें पता चला कि खान मार्केट स्थित उसके रेस्टोरेंट पर पुलिस की रेड पड़ने के कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया।

चाइना और हॉन्ग कॉन्ग से आ रहे थे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के तार खान मार्केट से लंदन तक जुड़े हैं। अब इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम कर रही है। नवनीत कालरा की तलाश की जा रही है तो वहीं लंदन में बैठे कंपनी के मालिक गगन दुग्गल को भी पुलिस नोटिस भेज सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चाइना और हॉन्ग कॉन्ग से आ रहे थे। दिल्ली के व्यापारी नवनीत कालरा और लंदन में बैठे गगन दुग्गल ने अब तक 6 से 7 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे हैं। गुरुग्राम से गिरफ्तार गौरव खन्ना मेट्रिस्क कंपनी का सीईओ और सीए भी है। गौरव ही कंपनी के मालिक गगन दुग्गल के कहने पर रेट तय करता था, कि बाहर से सामान कितने का आया और कितने में आगे बेचना है।

Tags

Next Story