Delhi: एक करोड़ की लूट में शामिल दो गिरफ्तार, दो अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी

Delhi Crime: दिल्ली के गुलाबी बाग (Pink Garden) एरिया में हुई एक करोड़ की लूट का मामला सुलझा लिया है। इस सिलसिले में गुलाबी बाग और सराय रोहिल्ला थाने की संयुक्त टीमों ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनसे लूट की रकम में से 15 लाख रुपये बरामद भी हुए हैं। इसके अलावा तीन कारतूस के साथ एक देसी कट्टा भी जब्त किया गया है। दो लुटेरों की तलाश जारी है। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार सराय रोहिल्ला थाना इलाके में यह लूट की वारदात अंजाम दी गई थी। बंदूक की नोक पर एक करोड़ रुपये की लूट 13 सितंबर को सामने आई थी।
पिस्टल के बल पर लूट को अंजाम
सुरेश निवासी मोती नगर अपने साथी राकेश के साथ मिलकर कमलेश शाह के पैसे ट्रांसपोर्ट करने का काम करता हैं। शाम करीब साढ़े तीन बजे कमलेश शाह ने उन्हें एक करोड़ रुपये दिए थे, जिन्हें चांदनी चौक में किसी को पहुंचाना था। मिलन सिनेमा से चांदनी चौक जाने के लिए दोनों ने ऑटो लिया। 3 बजकर 50 मिनट पर जब दोनों मेट्रो पिलर नंबर 147, बीयर बंदा वैरागी मार्ग के पास पहुंचे तो दो मोटर साइकिलों पर सवार दो दो युवक उनके ऑटो के सामने खड़े हो गये। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों लड़के तुरंत नीचे उतरे और उन पर पिस्टल जैसा हथियार तान दिया। इसके बाद वह रुपये लूटकर प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन की ओर भाग गए।
इस संबंध में गुलाबी बाग थाने में केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की विभिन्न टीमों ने आसपास और संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करना शुरू कर दिया। करीब 200 कैमरों का विश्लेषण किया। जहांगीरपुरी, मोती नगर, सोनीपत, करनाल, अंबाला, बागपत और हरिद्वार में कई जगह छापे मारे गये। अंत में दो आरोपी विक्की पुत्र प्रेमपाल और मोंटी उर्फ प्रीतम कुमार निवासी जहागीरपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटे गए पैसे बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढें...Delhi: ई-रिक्शा में लगी भीषण आग, एक की मौत और बुरी तरह झुलसे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS