Delhi Crime: प्रेमी आफताब ने गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत, 35 टुकड़े कर..., ऐसे खुला राज

Delhi Crime: प्रेमी आफताब ने गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत, 35 टुकड़े कर..., ऐसे खुला राज
X
दिल्ली से एक बेहद खौफनाक और क्रूरता से भरा मामला सामने आया है। यहां प्रेमी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड को 35 टुकड़े कर मौत के घाट उतार दिया है।

इश्क में अंधी हुई लड़की को प्यार की ऐसी दर्दनाक सजा मिलेगी, शायद उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। हत्यारे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इतनी बेरहमी से मार डाला कि शैतान की भी रूह कांप उठी होगी. मामला राजधानी दिल्ली के महरौली (Mehrauli ) इलाके का है। जहां महरौली थाने की पुलिस (Delhi Police) ने करीब छह महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने आफताब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक इस कहानी कि शुरुआत माया नगरी मुंबई से होती है, जहां एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान आफताब और श्रद्धा नाम की एक लड़की की मुलाकात होती है। दोनों में दोस्ती धीरे-धीरे ये प्यार में बदल जाती है, जिसके बाद परिवार का विरोध होने पर दोनों दिल्ली आ जाते है। लेकिन श्रद्धा के घरवाले सोशल मीडिया के जरिए उनकी जानकारी लेते रहते है। लेकिन जब कई दिनों तक सोशल मीडिया (Social Media) पर बेटी की अपडेट नहीं मिली तो पिता ने दिल्ली जाकर खबर ली जहां उनकी बेटी रहा करती थी लेकिन वहां फ्लैट बंद देखा, जिसके बाद पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

श्रद्धा के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर की। श्रद्धा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। जहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के शख्स से हुई और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन घरवाले इससे खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया। इसी विरोध के चलते उनकी बेटी और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और यहां छतरपुर इलाके में रहने लगे।

इसके बाद पुलिस (Delhi Police) ने मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रद्धा लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। जिसके बाद मई के महीने में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उनसे आगे बताया किसी को भनक न लगे इसलिए उसने शव के 35 टुकड़े करके के एक बड़े फ्रिज में रख दिया और फिर हर दिन महरौली के जंगल में जाकर उन्हें एक-एक करके फेंक दिया ताकि जानवर उन्हें खा सकें। पुलिस अब आगे कि जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story