जन्मदिन पार्टी में गाना बजाने को लेकर युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime दिल्ली में जन्मदिन पार्टी (Birthday Party) में गाना बजाने को लेकर हत्या (Murder) की खबर सामने आई है। पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मृतक की पहचान अनुज के तौर पर हुई है। आरोपी के पास से अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मदिन समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी के बाद 28 वर्षीय व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ के एक फार्महाउस में बृहस्पतिवार को अनुज शर्मा नामक व्यक्ति के छोटे भाई की जन्मदिन पार्टी चल रही थी।
इस दौरान हुई कहासुनी के बाद आरोपी नवीन कुमार ने अनुज को गोली मार दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नवीन और अनुज के बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी। नशे में धुत आरोपी ने अनुज को गोली मारी और फरार हो गया। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीणा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी सर्विलांस और आरोपी की कॉल डिटेल का इस्तेमाल कर शुक्रवार को बाबा हरिदास नगर से नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि जन्मदिन समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने के लेकर उसका अनुज के साथ झगड़ा हुआ था और वह नशे की हालत में था। लिहाजा उसने गोली चला दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS