साजिश रच मदरसे से मौलाना का किया अपहरण, 25 लाख की फिरौती के बदले मिली हथकड़ी

साजिश रच मदरसे से मौलाना का किया अपहरण, 25 लाख की फिरौती के बदले मिली हथकड़ी
X
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिबेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सदाकत अपनी सास के घर नोएडा में छुपा हुआ है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के अबुल फजल इलाके से आलम को मुक्त कराया गया।

Delhi Shaheen Bagh Crime दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में मौलाना (Maulana) का अपहरण (Kidnap) कर लिया गया था। फिर आरोपियों ने फिरौती के तौर पर 25 लाख रुपये (Ransom Of 25 Lakh) की मांग की गई थी। जब पुलिस (Delhi Police) को इस मामले की सूचना दी गई तो उन्होंने इस अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया। इस संबंध में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार (Five Arrested) किया है। पीड़ित मोहम्मद मुंतजीर आलम को बाद में अपहरणकर्ताओं (Kidnapper) के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पैसो की लेन देन को लेकर आरोपियों ने पीड़ित मौलाना का अपहरण किया। जिसके बाद 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की पीड़ित मोहम्मद मुंतजीर आलम को बाद में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया। इस संबंध में पीड़ित के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में कहा था कि उसे अपने भाई के फोन से कॉल आया, जिसमें आलम को छोड़ने के बदले 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक सदाकत (23) पीड़ित का पुराना छात्र है और वह पिछले पांच साल से दुकान खोलने के लिए आलम के पास धन जमा कर रह था।

उसने 20 लाख रुपये जमा किए थे और जब पैसे वापस मांगे तो आलम ने लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद सदाकत ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिबेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सदाकत अपनी सास के घर नोएडा में छुपा हुआ है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के अबुल फजल इलाके से आलम को मुक्त कराया गया।

Tags

Next Story