Delhi Crime: हौज खास के बार में छापेमारी करने पहुंची पुलिस के साथ हुई बदसलूकी, पिटाई के साथ-साथ किया ये काम

राजधानी दिल्ली के हौज खास गांव (Hauz Khas) स्थित एक बार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां छापेमारी करने पहुंची दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस (South-West Delhi District Police) की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special Staff Team) के साथ बार के कर्मचारियों ने मारपीट के अलावा बदसलूकी की।
आरोपियों ने पुलिस ( Delhi Police) कर्मियों की मारपीट कर बार से बाहर भागा दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। उपनिरीक्षक के बयान पर सफदरजंग थाना पुलिस (Safdarjung Police Station) ने मामला दर्ज कर बार के मालिक समेत सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई की देर रात 1 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम हौज खास गांव स्थित कई बार में छापेमारी (Bar Raid) करने गई थी। पुलिस बार बंद करवाने के बाद डाउन टाउन बार पहुंची। यहां तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और 20 से ज्यादा लोग डांस कर रहे थे। और सभी शराब पी रहे थे। पुलिस टीम ने वहां मौजूद स्टाफ से बार के मालिक के बारे में पूछा तो उनके पास मैनेजर रवींद्र नाम का शख्स आया।
पुलिसकर्मी ने रवींद्र से बार से जुड़े दस्तावेज मांगे। तो आरोपियों ने कागजात दिखाने की बजाय पुलिस टीम को घेर लिया और रवींद्र, देवेंद्र, शाहरुख, भोला, मनुदेव, अनुज, विष्णु, लकी, रंजीत और मनदीप ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर सभी पुलिसकर्मियों को बार से धक्के मार कर बाहर कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस ने एसआई अर्जुन के बयान पर मामला दर्ज कर सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी (DCP Manoj C) ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह घटना 21 जुलाई की है. डीसीपी मनोज सी (DCP Manoj C) ने आगे बताया सफदरजंग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर 10 आरोपियों भोला, रवींद्र, मनुदेव, देवेंद्र, विष्णु, शाहरुख, लकी, मनदीप और रंजीत को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS