Delhi Crime: नवनीत कालरा का आर्म्स लाइसेंस हुआ सस्पेंड, ED भी शिकंजा कसने को तैयार

Delhi Crime दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर (Oxygen Concentrator) की जमाखोरी और कालाबाजारी (Black Marketing) करने वाला खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक और कारोबारी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उनका आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड (Arms License Cancelled) कर दिया गया है। एक अधिकारी ने इस मामले पर बताया है कि नवनीत कालरा को लाइसेंस विभाग द्वारा एक नोटिस भी भेजा गया है और उस नोटिस में ये पूछा गया है कि आपके खिलाफ तमाम आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आपका आर्म्स लाइसेंस क्यों न पूर्ण तौर पर रद्द कर दिया जाए? इसके साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी मुख्यालय में भी नवनीत कालरा और उसकी कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच ने दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी के मामले में आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा का आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड किया। कैंसिलेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
इस मामले में नवनीत कालरा और उसके कई सहयोगियों के खिलाफ ईडी की टीम जांच कर रही है और पिछले कुछ दिनों के दौरान कई आरोपियों से पूछताछ भी की जा चुकी है। यही नहीं, कालरा के कई विदेशी बैंकों में अकाउंट सहित उसके कुछ विदेशी कारोबारी सहयोगी मित्रों से संबंधित कनेक्शन पर भी एजेंसी जांच कर रही है। इस नोटिस का जवाब देने के लिए लाइसेंस विभाग द्वारा एक सप्ताह का वक्त दिया गया है। लेकिन, लाइसेंस विभाग को कालरा की तरफ से जवाब दे दिया जाता है तो उस पर विभाग आगे की कार्रवाई तय करेगा।
अगर कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो आर्म्स लाइसेंस के मसले पर स्वतः संज्ञान लिया जा सकता है और उसे रद्द किया जा सकता है नवनीत कालरा को हाल में ही साउथ दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ये मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया था। फिलहाल नवनीत कालरा से जुड़े मामले की पड़ताल क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS