Delhi Crime News: अपहरण और नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी नरेश पहलवान गिरफ्तार

Delhi Crime News: राष्ट्रीय स्तर के 38 वर्षीय पहलवान नरेश सहरावत (Naresh Sehrawat) पर बलात्कार, अपहरण और पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पहलवान के गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस में गुरुवार को दी। आरोपी नरेश सहरावत बलात्कार, अपहरण और पोक्सो अधिनियम के तहत 2019 में छावला थाने में मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले आरोपी नरेश पहलवान 2012 में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेश सहरावत और उसके सहयोगी मंजीत पर अगस्त 2019 में 16 वर्षीय लड़की के अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि लड़की के साथ हुई यौन उत्पीड़न की प्राथमिकी धाराएं भी जोड़ी गई थी। पुलिस ने बताया कि मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नरेश सहरावत फरार था। जांच के दौरान आरोपी के नजफगढ़ इलाके में होने का पता चला तो पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी नरेश को दबोच लिया गया।
पुलिस ने कहा कि नरेश 2002 में एक स्थानीय अखाड़े में शामिल हुआ था और वह राष्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतियोगिताएं खेल चुका है। उन्होंने बताया कि नरेश छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का साथी भी था।
पुलिस के अनुसार सहरावत ने 2005/2006 में कुख्यात गैंगस्टर और कॉन्टैक्ट किलर अमित से हाथ मिलाया था। उन्होंने बताया कि सहरावत ने 2006 में अमित, नीतू डाबोदा, गुरबचन, संदीप और अन्य के साथ मिलकर एक व्यक्ति जयप्रकाश की हत्या की सुपारी ली थी। सुपारी के बाद इन सभी आरोपियों ने दिनदहाड़े उस व्यक्ति की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने कहा कि हरियाणा के एक झज्जर में भीड़ से भरी पंचायत में नरेश ने सबके सामने जग्गो नाम के व्यक्ति को मारने की कोशिश की, उन्होंने बताया कि नरेश पर आपराधिक गतिविधियों और गैंगस्टर अमित, सुरेंद्र, गुरबचन, संदीप और अन्य साथियों के साथ घनिष्ठ संबंधों को ध्यान में रखते हुए 2009 में नरेला पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS