Delhi Crime : 4 साल से चकमा दें रही लेडी डॉन को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंगस्टर पति के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम

पिछले 4 साल से अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रही लेडी डॉन निधि उर्फ भारती (Lady Don Nidhi alias Bharti) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने रविवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। कोर्ट ने निधि को भगोड़ा घोषित किया हुआ था, स्पेशल सेल ने निधि को गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक कैफे से किया गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह (DCP Jasmeet Singh) के अनुसार एसीपी अत्तर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर की टीम को लेडी डॉन के बारे में जानकारी मिली। तभी हमने उसकी गतिविधियों पर गुप्त निगरानी की। उसके आगमन के बारे में प्राप्त विशिष्ट इनपुट के आधार पर, हमने उसे कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत गिरफ्तार किया।
डीसीपी ने कहा साल 2015 में निधि और उनके पति राहुल जाट समेत कुल नौ लोगों ने दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव से सागर नाम के शख्स का अपहरण कर किया था। सागर का अपहरण करने के बाद उसे बागपत ले जाया गया और वहां एक चलते ट्रक के सामने फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शादी के बाद भी सागर अक्सर निधि की बहन से मिलता रहता है, जिसका निधि और उसके पति ने विरोध किया था।
सागर को निधि की बहन से दूर रहने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद सागर ने निधि और उसके गैंगस्टर पति (Gangster Husband) की एक नहीं सुनी। जिसके बाद निधि उसके पति और अन्य लोगों ने सागर को दिल्ली के जीटीबी इलाके (GTB Area) से अगवा कर बागपत ले जाकर ट्रक के आगे फेंक दिया था।
हालांकि हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। इस मामले में निधि लंबे समय से फरार चल रही थी। निधि का पति राहुल जाट तिहाड़ जेल में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर (Notorious Gangster) रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) और अंकित गुर्जर (Ankit Gurjar) के गिरोह से जुड़ा है। स्पेशल सेल की टीम निधि से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS