Delhi News: बाल पोर्नोग्राफी के खिलाफ दिल्ली में 100 से अधिक मामले दर्ज, 36 लोग पकड़े

Delhi News: दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट ने बाल पोर्नोग्राफी के विरूद्ध एक बड़े अभियान के तहत 100 से अधिक शिकायत दर्ज की हैं। इसके साथ ही 36 लोगों को पकड़ा है।इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आईएफएसओ (IFSO) के साथ बाल पोर्नोग्राफी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसे सफल बनाने में सभी जिलों की पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के माध्यम से आईएफएसओ को बाल अश्लील सामग्री से जुड़े उल्लंघनों की सूचनाएं मिलीं थी।
एनसीआरबी ने राष्ट्रीय लापता एवं शोषित बाल केंद्र (NCMEC) के साथ करार कर रखा है। पुलिस उपायुक्त (IFSO) प्रशांत गौतम ने बताया कि इन सीटीआर के आधार पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 105 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 36 लोगों को पकड़ा गया। अपराधियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही।
उन्होंने बताया कि एनसीआरबी और एनसीएमईसी के बीच एक करार हुआ था। एनसीएमईसी अमेरिका स्थित एक गैर लाभकारी निजी संगठन है जिसकी स्थापना यूनाइटेड नेशंस कांग्रेस द्वारा 1984 में की गई थी। उन्होंने बताया कि एनसीएमईसी सोशल मीडिया मंचों पर साझा की गई या डाली गई बच्चों की यौन रूप से हानिकारक सामग्री के बारे में सीटीआर /सूचना एनसीआरबी को प्रदान करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS