Delhi Crime : ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमी दिल्ली, पुलिस ने दो बदमाश को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा (Shahdara) में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हथियारबंद लुटेरों (4 armed robbers) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले है। उनकी पहचान विक्रम सिंह उर्फ पिंटू, शुभम चौधरी उर्फ सनी, देव कुमार उर्फ दिनेश और हरि किशन के रूप में हुई है।
डीसीपी आर सथियासुंदरम (DCP R Sathiyasundaram) ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि लूट के मामले में बदमाशों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 3 लाख रुपये लूट लिए थे। जिसके बाद पुलिस एक्सशन में आई और एक जाल बिछाया और सभी वाहनों की जांच के लिए बैरिकेड्स (Barricades) भी लगा दिए।
डीसीपी ने आगे कहा चेक पोस्ट (Check Post) पर तैनात पुलिस जवानों ने देर रात एक वाहन को आते देखा जिसमें आरोपी सवार थे। जवानों ने उनको रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने वाहन नहीं रोका और पुलिस की टीम (Police Team) पर तीन गोलिया चलाई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
इसी इस संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS