Delhi Crime News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई लूट और हत्या में शामिल 4 कुख्यात बदमाशों को दबोचा

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ और सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने 4 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एमसीए चौक के कमला नेहरू पार्क के पास गन पॉइंट पर दिनदहाड़े लूट करने वाले एक गिरोह 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कंपनी के एम्प्लॉई से ऑस्ट्रेलियन डॉलर सहित 28 लाख रुपये कैश लूट के सनसनीखेज मामले में खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, कमल यादव, विजय तोमर, दीन बंधु और सोमवीर के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के खजूरी, शहादरा, यूपी के बागपत और गाजियाबाद इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 सेमीऑटोमैटिक पिस्टल, 4 मैग्जीन, 11 जिंदा कारतूस, 2 देशी कट्टे सहित 2 जिंदा कारतूस और साढ़े 6 लाख कैश बरामद किया गया है। इस गैंग का मास्टरमाइंड दीन बंधु है। पुलिस ने बताया कि ये गैंग लोगों से गन पॉइंट पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते था। इस सभी आरोपियों पर पहले से हत्या के कई मामले दर्ज हैं। जिनमें इन्हें सजा भी मिली थी, लेकिन बेल पर बाहर आने के बाद ये सभी मिलकर लूट को अंजाम देने लगे।
बता दें कि 19 दिसंबर को MAC FOREX & HOLIDAYS PVT LTD के जगतपाल ने पुलिस को गन पॉइंट पर लूट की शिकायत की, जिसमें उसने कहा था कि वह कंपनी के एक एंप्लॉय के साथ चांदनी चौक से ऑस्ट्रेलियन डॉलर सहित 28 लाख रुपये कैश लेने गया था। इसी दौरान जब वह अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी एमसीडी चौक के कमला नेहरू पार्क के पास बाइक सवार दो अनजान लोगों ने गन पॉइंट पर उनसे कैश वाला बैग लूटकर मौके से फरार हो गए।
लूटपाट की वारदातों को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने 2 टीमों का गठन किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने 500 से भी ज्यादा डोजियर, सीसीटीवी फूटेजों और टेक्निकल सर्विलांस की साहायता ली। जिसके बाद कई जगह छापेमारी करने के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई थानों में दर्ज कुल आधे दर्जन मामलों का खुलासा करने में मदद मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS