Delhi Crime : बिस्तर पर बेटी की लाश तो पंखे पर लटका मिला पिता, इलाके में फैली सनसनी

Delhi Crime : बिस्तर पर बेटी की लाश तो पंखे पर लटका मिला पिता, इलाके में फैली सनसनी
X
दिल्ली के मेट्रो विहार फेज 2 (Metro Vihar Phase 2) इलाके में घर में पिता और बेटी के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं। पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि पिता का शव फंदे से लटका मिला जबकि बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

दिल्ली के मेट्रो विहार फेज 2 (Metro Vihar Phase 2) इलाके में घर में पिता और बेटी के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं। पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि पिता का शव फंदे से लटका मिला जबकि बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बेटी लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार थी।

घर में मौजूद रोहन नाम के शख्स ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय सुरेश (Suresh) को घर की दूसरी मंजिल पर पंखे की छड़ से लटकता पाया गया। बाद में घरवालों ने उसे नीचे उतारकर बिस्तर पर लिटा दिया। वही सुरेश की 10 वर्षीय बेटी का शव बिस्तर पर ही मिला था। हालांकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।

जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि पिता से पहले ही बेटी की मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि सुरेश की बेटी 4-5 साल पहले घर की दूसरी मंजिल से गिर गई थी और तब से उसका इलाज चल रहा था। उसको मिर्गी की बीमारी भी थी। बेटी की मानसिक और शारीरिक परेशानी के चलते पिता ने नौकरी छोड़ दी थी। वह घर में उसकी देखभाल करता था। उन्हें अपनी बेटी की बहुत चिंता थी।

मृतक सुरेश की पत्नी रमा देवी सब्जी मंडी में सफाई कर्मचारी है। आशंका जताई जा रही है कि पिता ने बेटी की हत्या कर दी और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Tags

Next Story