Delhi Crime : पूर्व राज्यसभा सांसद का मोबाइल झपटना स्नैचर को पड़ा भारी, मात्र 12 घंटों में पुलिस ने ऐसे दबोच लिया आरोपी लूटेरा

Delhi Crime : पूर्व राज्यसभा सांसद का मोबाइल झपटना स्नैचर को पड़ा भारी, मात्र 12 घंटों में पुलिस ने ऐसे दबोच लिया आरोपी लूटेरा
X
दिल्ली में गाड़ी के पास खड़े हुए थे पूर्व राज्यसभा सांसद विजय गोयल। बाइक पर आये झपटमार ने वारदात को दिया अंजाम। पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाल दबोच लिया अरोपी और उसका साथी।

राजधानी दिल्ली से पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) का मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से विजय गोयल का मोबाइल फोन (Mobile phone) भी बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान साजन नाम से हुई है। वह चांदनी चौक (Chandni Chowk) के दरियागंज (Daryaganj) इलाके का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार को पूर्व सांसद विजय गोयल दरियागंज से ऊपरी सुभाष मार्ग से लाल किले की ओर आ रहे थे। शाम को 6.45 बजे के करीब उनकी कार मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद गेट नंबर-4 के पास पहुंची तो एक नीली शर्ट पहने एक लड़का उनके पास आया और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग गया। पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए 12 घंटे के भीतर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

साथ ही आरोपी के पास से विजय गोयल का मोबाइल फोन मेक-सैमसंग गैलेक्सी-9 (Make-Samsung Galaxy-9) बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया जांच के दौरान बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने और छीने गए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए उत्तर जिला पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया था। रातभर खुद डीसीपी इस मामले पर नजर रखे हुए थे।

पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) की जांच की और स्नैचर का विवरण तैयार किया। इसके बाद मुखबिर सक्रिय हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद स्नैचर को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान साजन (Saajan) निवासी दरियागंज उम्र-22 वर्ष के रूप में हुई है। उसने अपने कपड़े भी बदल लिए थे। ताकि पुलिस से बच सके। पुलिस ने उसके कपड़े भी बरामद कर लिए हैं जो उसने उस वक्त पहने हुए थे।

पुलिस की पूछताछ में स्नैचर ने बताया कि उसने यह फोन मो. आसिफ को 2200 रुपये में बेच दिया है। पुलिस ने फोन खरीदने वाले को भी पकड़ लिया। फोन खरीदने वाला युवक एक दुकान में हेल्पर का काम करता है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। बता दें भाजपा नेता विजय गोयल राजस्थान से तीन बार लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) और राज्यसभा (Rajya Sabha MP) सांसद रह चुके हैं। विजय गोयल अटल और मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

Tags

Next Story