Delhi Crime : दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्कैमर्स के गिरोह का किया भंडाफोड़, चीन से जुड़ें हैं तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फर्जी लोन एप के जरिए प्राप्त की गई तस्वीरें के साथ छेड़छाड़ करके उनसे कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया है। दिल्ली पुलिस की 'इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' ('Intelligence Fusion and Strategic Operations') यूनिट ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने कथित तौर पर एक मोबाइल ऐप 'कैश एडवांस' (cash advance) के माध्यम से ऋण की पेशकश की, लेकिन हकीकत में उन्होंने ऐप का इस्तेमाल यूजर्स के फोन में मैलवेयर(malware) डालकर उनके पर्सनल डेटा को एक्सेस करने के लिए किया।
पुलिस के मुताबिक जबरन वसूली का पैसा चीन, हांगकांग और दुबई के खातों में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ आरोपियों को दिल्ली, जोधपुर, गुरुग्राम और देश के अन्य हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है।
#DelhiPolice busted a multi crore gang of International scammers, with a money laundering cryptocurrency trail linked to China, extorting money at an organised level. Several accounts identified, some frozen. 8 Indians also arrested. @DCP_CCC_Delhi #DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/7gxOg6MKqj
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 3, 2022
डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (DCP KPS Malhotra) ने कहा कि उन्हें एक महिला से शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकी दी जा रही थी, जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उसके परिवार और दोस्तों को उसकी मॉर्फ्ड (संपादित) तस्वीरें भेजी थीं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने एक ऐप के जरिए कर्ज लिया था और उसे चुका भी दिया था। उन्होंने आगे कहा कि इसके तुरंत बाद उन्हें ऐप के कर्मचारियों से व्हाट्सएप कॉल (whatsaap call) और मैसेज की धमकियां मिलने लगीं। मल्होत्रा ने कहा जब पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए ऋण ऐप का विश्लेषण किया तो उसे 'दुर्भावनापूर्ण' पाया गया। यह किसी भी व्यक्ति की डिटेल, संपर्क/तस्वीर चुराता है और तीसरे पक्ष को भेजता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS