Delhi Crime: हत्या को अंजाम देने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में हत्या को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश हत्या करने के इरादे से आए लड़कों को पेट्रोलिंग करती पुलिस ने दबोचा लिया। इनके पास से 1 चाकू और कुछ पैसे मिले है। यह आरोपी कई मामलों में नामजद है। इन पर कई छोटे-मोटे केस चल रहे है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि घटना रात 11:30 बजे आनंद पर्वत की नई बस्ती में हुई।
जब ढाबे पर खाना देरी से देने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद दो ग्रुप के बीच झगड़ा हो गया और एक युवक पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया गया। तभी पेट्रोलिंग पर निकले हेड कॉन्स्टेबल दामोदर ओर कॉन्स्टेबल विजय पुलिस वाले वहां पहुंच गए और उन्होंने बड़ी बहादुरी से हथियारों से लैस हमलावरों से ना सिर्फ एक युवक की जान बचाई बल्कि आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस वारदात में दो लोगो को गिरफ्तार कर किया गया।
पुलिस ने बताया कि जब एक युवक पर चाकूबाजी की जा रही थी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से चाकू मार रहे हमलावर को पकड़ा लिया। इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं आपको बता दें कि वारदात की खबर लगते ही आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और साथ उनका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS