5 साल से लुका-छुपी खेल रहा भगोड़ा कारोबारी को पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर धर दबोचा, करोड़ों रुपयों की ठगी करने का हैं आरोप

राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने एक ऐसे शख्स को दबोचने में कामयाबी हासिल की है जोकि लोन और कारोबार के नाम पर करोड़ों रुपये ठगकर दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। ईओडब्ल्यू (EOW) पिछले पांच साल से धोखाधड़ी करने वाले शख्स की तलाश कर रही थी और अब वह 5 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
आरोपी दिनेश कुमार गुप्ता उजाला पंप्स प्राइवेट लिमिटेड (Ujala Pumps Pvt Ltd) के प्रबंध निदेशक (पूर्व प्रबंधन) थे। उन्होंने पीड़िता की कंपनी के साथ 5.50 करोड़ की ठगी की थी। दिसंबर 2021 में उसे कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। बताया जाता है कि दुबई के लिए रवाना होने से पहले आरोपी को इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) पर पुलिस टीम ने धर दबोचा।
ईओडब्ल्यू डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा (EOW DCP Jitendra Kumar Meena) के अनुसार जेके गुप्ता एंड संस कंपनी के मालिक अरुण गुप्ता की शिकायत पर 2016 में मामला दर्ज किया गया था। इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि 2012 में आरोपी दिनेश गुप्ता ने संपर्क किया और उससे करीब 70 लाख रुपये का कर्ज लिया। दिसंबर 2012 में आरोपी ने उससे 3.35 करोड़ रुपये का कर्ज लिया।
उस ऋण की शर्त यह थी कि वह इस राशि को राजस्थान के भिवाड़ी में अपनी संपत्ति बेचकर चुकाएगा। 2015 में, आरोपी ने अपने लगभग 2 करोड़ रुपये के बिलों का भुगतान नहीं किया, जिसका माल उसने आपूर्ति किया था। इससे उसका करीब 5.35 करोड़ रुपये आरोपी के पास फंस गया था। डीसीपी के अनुसार आरोपी ने 2016 में उससे संपर्क किया और कहा कि वह अपनी संपत्ति बेचने के लिए तैयार है। इसकी लागत 7 करोड़ रुपये तय की गई थी।
अक्टूबर 2016 में इसका समझौता हुआ था जिसमें तय किया गया था कि उनके द्वारा लिया गया कर्ज इस रकम में से काट लिया जाएगा। लेकिन बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि यह संपत्ति यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के पास पहले से ही गिरवी है। इस संबंध में प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस दिया लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ।
इसके बाद आरोपितों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गई। लेकिन वह हर बार पुलिस से बचने में कामयाब रहा। कोर्ट ने उन्हें 2021 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। एसीपी नागिन कौशिक की निगरानी में इंस्पेक्टर एके सिंह की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी दिनेश कुमार गुप्ता उजाला पंप्स प्राइवेट लिमिटेड (Ujala Pumps Pvt Ltd) भिवाड़ी राजस्थान के एमडी हैं। वह कॉमर्स ग्रेजुएट हैं। आर्थिक अपराध शाखा उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS