Kanjhawala Case: कंझावाला केस में पुलिस ने अंजलि की सहेली का किया बयान दर्ज, बताई पूरी दास्तान

राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) के चौंकाने वाले कंझावाला मामले (Kanjhawala Case) में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है और लगातार कई नए खुलासे कर रही है। इसी बीच पुलिस ने अब मृतका अंजलि सिंह की दोस्त का बयान दर्ज किया है। माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में अंजलि की दोस्त का बयान काफी अहम है। पुलिस ने धारा 164 के तहत अंजलि की दोस्त का बयान दर्ज कर किया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में अंजलि की दोस्त निधि ने कई अहम खुलासे किए हैं। अंजलि की सहेली ने अपने बयान पुलिस (Delhi Police) को बताया है कि गलती कार सवारों की है. कार की टक्कर के बाद वह डर गई। निधि ने कहा कि डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। निधि ने बयान में बताया है कि टक्कर के बाद मैं कार से दूर जा कर गिरी जबकि अंजलि कार की ओर गिर पड़ी।
स्कूटी से गिरने के बाद मुझे मामूली चोट आई और फिर उठकर अपने घर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक मृतक का दोस्त जांच में सहयोग कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि उस रात क्या हुआ था। अंजलि की दोस्त के मुताबिक दोनों साथ में होटल में मौजूद थे। जब कार की टक्कर हुई तो वह डर गई, जिसके चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। मृतक के दोस्त ने बताया कि हादसे में कार सवारों की गलती है।
जबकि आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर झूल रही थी जिससे टक्कर हुई। इसके बाद पुलिस अब आरोपी के बयान का अंजिल के दोस्त के बयान से मिलान करेगी। दिल्ली पुलिस इसी के आधार पर आगे की जांच करेगी और इसे आरोपी के खिलाफ अहम सबूत भी बना सकती है। दिल्ली पुलिस ने जब हादसे के रूट की पड़ताल की तो उसमे अंजलि की सहेली के बारे में पता चला। जिसके आधार पर पुलिस उस लड़की तक पहुंची। जों सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage ) में अंजलि अपनी दोस्त के साथ होटल के बाहर दिख रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS