Delhi Crime: शोर मचाने पर मां-बेटे को चाकू घोंपा, नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) इलाके में शनिवार को शोर मचाने से रोकने पर चार नाबालिग लड़कों ने मां-बेटे पर चाकू (Stabbed) से वार कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय मोइन और उसकी मां को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस (Delhi Police) अधिकारी ने बताया कि मोइन ने अपने बयान में कहा कि पंजाबी बाग के डीडीयू कैम्प इलाके में रहने वाले चार लड़के जो शोर मचा रहे थे।
मां के सीने पर चाकू से वार किया
जब उसके माता-पिता ने रोकने की कोशिश की तो वे लड़ने लगे एवं उनमें से एक ने उसकी मां के सीने पर चाकू से वार किया, मोइन की जांघ में भी चाकू लगने का जख्म है। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों की उम्र 18 साल से कम है एवं वे फरार हैं। एक दूसरे मामले में पश्चिमी दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में पटरी के पास 64 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में बताया।
व्यक्ति की पहचान मुंडका निवासी बलदेव चौधरी के तौर पर हुई। वह रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। शव पर किसी तरह चोट के निशान नहीं मिले। चौधरी शुक्रवार को दिन में 11 बजे के करीब शकूर बस्ती में रेलवे कॉलोनी में अपने एक दोस्त से मिलने आए थे और साढ़े तीन बजे वहां से निकल गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां से वह अपनी बेटी के घर जाने के लिए निकले थे लेकिन जब उनके परिवारवालों ने उनसे संपर्क का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। बाद में उनका शव मिला। पुलिस ने बताया कि अंत्यपरीक्षण से मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS