Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने कोर्ट में कबूला गुनाह, लेकिन चली नई चाल जिसे सुनकर दंग रह गई पुलिस

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने कोर्ट में कबूला गुनाह, लेकिन चली नई चाल जिसे सुनकर दंग रह गई पुलिस
X
श्रद्धा वाकर हत्याकांड केस को लेकर दिल्ली पुलिस को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी आफताब पूनावाला (aftab poonawalla) ने पूछताछ में पुलिस को वह जगह बताई है, जहां उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार फेंके थे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली (mehrauli crime) इलाके में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस (delhi police) हर दिन अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। उस जगह जा रहे हैं जहां से इस हत्याकांड के तार जुड़े हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी आफताब पूनावाला (aftab poonawalla) ने पूछताछ में पुलिस को वह जगह बताई है, जहां उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार फेंके थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा हत्याकांड में इस्तेमाल आरी और ब्लेड को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 की झाड़ियों में फेंक दिया था। जबकि उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में चापड़ फेंक दिया था। जानकारी के लिए बता दें इससे दिल्ली पुलिस की टीम उन झाडिय़ों की दो बार गुरुग्राम में जांच कर चुकी है।

18 नवंबर को यहां जांच के दौरान पुलिस की टीम को गुरुग्राम के झाडिय़ों से कुछ सबूत भी मिले थे, जिन्हें सीएफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद 19 नवंबर को पुलिस मेटल डिटेक्टर लेकर गुरुग्राम जांच करने गई, लेकिन उस दिन दिल्ली पुलिस खाली हाथ लौट आई। वही दूसरी ओर आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट (saket court) में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी की 4 दिन की पुलिस हिरासत और बढ़ा दी है।

इस दौरान कोर्ट में आफताब ने जज के सामने अपना गुनाह कबूल किया। उसने कहा उसने जो भी किया गुस्से में किया। मैंने पुलिस को सब कुछ पहले ही बता दिया है। वही आफताब ने नई चाल चलते हुए ऐसी बात भी कही, जिसे सुनकर पुलिस (delhi police) भी हैरान रह गई। उसने अदालत को बताया कि उसे घटना को याद करने में कठिनाई हो रही है। इस पर कोर्ट ने कहा यह सोचने वाली बात है। लाश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले के लिए घटना याद रखना मुश्किल हो रहा है! यह कैसे संभव है कि जिसने एक जघन्य हत्या की हो और उसे वह घटना याद न हो? यह कहते गए कोर्ट ने आरोपी आफताब को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Tags

Next Story