Delhi Crime: सोशल मीडिया के जरिये कई महिलाओं को शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, फोटो एडिट कर मांगता था रंगदारी

Delhi Crime: सोशल मीडिया के जरिये कई महिलाओं को शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, फोटो एडिट कर मांगता था रंगदारी
X
Delhi Crime: पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान सुमित झा (26) के तौर पर हुई है। जो नोएडा सेक्टर-82 का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि झा ने बी. कॉम किया है और अब तक वह 100 से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।

Delhi Crime पुलिस में ब्लैकमेलिंग करके बैंक मैनेजर से रंगदारी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक महिला बैंक मैनेजर की आपत्तिजनक तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उससे रुपये ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान सुमित झा (26) के तौर पर हुई है। जो नोएडा सेक्टर-82 का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि झा ने बी. कॉम किया है और अब तक वह 100 से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।

सोशल मीडिया के द्वारा महिलाओं को बनाता था शिकार

आरोपी महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीर को डाउनलोड करता और उनसे छेड़छाड़ करता। फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उनसे रुपये वसूलता था। इससे पहले उसे 2018 में छत्तीसगढ़ ओर नोएडा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित एक निजी बैंक में मैनेजर है और दिल्ली के मालवीय नगर में रहती है। उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैक कर लेता था अधिकारी

उसने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने उसका उत्पीड़न किया और उससे रुपये ऐंठने की कोशिश की। झा ने धमकी दी थी कि वह उसके (पीड़िता के) सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर उसकी आपत्तिजनक जनक तस्वीर पोस्ट कर देगा। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

साइबर ठगों ने लगाया कई लोगों को चूना

नोएडा में साइबर ठगों द्वारा कई लोगों के खाते से धन निकालने के मामले सामने आए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 26 में रहने वाले हरि कृष्ण प्रसाद ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साइबर ठगों ने उनके एटीएम से तीन बार में 62 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story