Delhi Crime : स्पेशल सेल ने ATM उखाड़ने वाले गिरोह के एक बदमाश को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे से खरीदी कार

Delhi Crime : स्पेशल सेल ने ATM उखाड़ने वाले गिरोह के एक बदमाश को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे से खरीदी कार
X
देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने मेवात स्थित लुटेरों के एक अंतर-राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और आसपास के राज्यों में एटीएम (ATM) को उखाड़ें और नकदी चोरी करने में शामिल था।

देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने मेवात स्थित लुटेरों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और आसपास के राज्यों में एटीएम (ATM) को उखाड़ें और नकदी चोरी करने में शामिल था। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी तैय्यब (32) के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली के अलकनंदा स्थित तारा अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरपुर थाना क्षेत्र में 31 मार्च से एक अप्रैल की रात एसबीआई बैंक (SBI Bank) का 34 लाख रुपये नकद वाला एक एटीएम उखड़ गया था। डीसीपी ने बताया इसके बाद, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस एटीएम को तोड़ने के पीछे गिरोह के तौर-तरीकों का विश्लेषण किया गया और इस अपराध को मेवात स्थित अपराधियों ने अंजाम दिया था।

दरअसल, 11 अप्रैल को इस अपराध के पीछे गिरोह के एक सक्रिय सदस्य की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली के अलकनंदा स्थित तारा अपार्टमेंट के पास जाल बिछाया। आरोपी गिरोह के सदस्य तैयब को पकड़ लिया गया और बाद में स्पेशल सेल के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तैयब ने बताया कि उसने इमरान, शकील, सलमान और राहुल के साथ बदरपुर इलाके में एसबीआई के एटीएम में लूटपाट की थी।

वह स्विफ्ट कार में वारदात को अंजाम देने आया था। बदरपुर फ्लाईओवर (Badarpur Flyover) के पास छिपी हुई वारदात के लिए वह पहले ही बोलेरो कार चोरी कर चुका था। उसमें सवार होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने लूटे गए पैसे को आपस में बांट लिया था। तैय्यब ने पुलिस को बताया कि लूटे गए पैसों में से गिरोह के सरगना इमरान ने 14.5 लाख रुपये लिए थे। इसमें से उन्होंने आठ लाख रुपये से क्रेटा की एक गाड़ी खरीदी थी। इससे पहले वह दिल्ली और हरियाणा में कई एटीएम लूट चुका है। गिरोह के खिलाफ हत्या के प्रयास, एटीएम चोरी आदि के 20 मामले दर्ज हैं।

Tags

Next Story