Delhi Crime : जिम में गाना बदलने को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद, चाकू से गोदकर कर दी पिता की हत्या

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) दिल्ली में पहाड़गंज इलाके (Paharganj area) से एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपने बेटे को बचाने आए पिता की ही चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक जिम में गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई।
बेटे को हमलावरों से बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। आरोपियों ने पिता पर चाकू के एक के बाद एक कई वार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए मोर्चरी (Mortuary) भेज दिया। हालांकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जिम में गाना सुनने को लेकर 2 लड़कों के बीच झगड़ा हो गया। यही झगड़ा मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान बच्चों में लड़ाई होते देख परिवार बीच बचाव करने आ पहुंचा। इसबीच युवकों ने दूसरे पक्ष में बच्चे के पिता को चाकूओं से गोंद दिया। इसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दोनों परिवारों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। बाकी फरार आरोपितों की पुलिस (Delhi police) तलाश कर रही है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS